एक्सपर्ट्स ने दी भविष्यवाणी चाँदी जाएगी ₹150000 प्रति के भाव तक, जानिए बजह

Silver Price Today : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर गुरुवार को सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए। इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिखाई दिया। दिलचस्प बात यह है कि यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की ब्याज दरों में कटौती के बावजूद दर्ज की गई। दरअसल, फेड ने आगे और रेट कट को लेकर सतर्क रुख अपनाया और अगले साल आक्रामक नीति अपनाने की अटकलों को ठंडा कर दिया।

पिछले साल में जबरदस्त तेजी

बीते एक साल में सोना और चांदी की कीमतों में करीब 50 फीसदी तक उछाल देखा गया है। हाल ही में MCX पर चांदी ने 1,30,000 रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक स्तर भी छुआ था। हालांकि, अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में दामों में करेक्शन आ सकता है। फिर भी लंबे समय के नजरिए से चांदी की चमक बरकरार रहेगी और यह 1,50,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

चांदी को लेकर एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि फेड के सतर्क रुख की वजह से फिलहाल चांदी के दामों पर दबाव दिख रहा है। लेकिन, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बढ़ती मांग और सप्लाई की कमी लंबे समय तक कीमतों को सहारा देगी। उनका अनुमान है कि दिसंबर तक चांदी के भाव 1,18,000 से 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक गिर सकते हैं, लेकिन साल के अंत तक यह वापस 1,40,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

अजय केडिया का अनुमान

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि सोना और चांदी ने पहले ही फेड रेट कट, टैरिफ अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स को डिस्काउंट कर लिया है। निकट भविष्य में चांदी की कीमतों में 10-12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसका स्ट्रक्चर मजबूत बना रहेगा। उनका अनुमान है कि 2026 तक MCX पर चांदी 1,50,000 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंच सकती है।

त्योहारी सीजन पर क्या होंगे दाम?

त्योहारों को लेकर अजय केडिया ने अनुमान जताया कि इस दिवाली सोना और चांदी मौजूदा स्तर से कुछ सस्ते रह सकते हैं। उनके मुताबिक, सोना लगभग 1,05,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी करीब 1,12,000 रुपये प्रति किलो तक आ सकती है। यानी त्योहार पर खरीदारी करने वालों के लिए थोड़ी राहत की संभावना है।

Leave a Comment