इस पुराने प्राइवेट बैंक ने घटाई लोन ब्याज दर, MCLR दरों में भी कटौती लोन हुआ सस्ता, जानिए नई रेट

KVB Bank Loan : देश का 109 साल पुराना निजी बैंक करूर वैश्य बैंक (KVB) अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। बैंक ने लोन की ब्याज दरें कम करने का ऐलान किया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10 फीसदी की कटौती की है, जिससे अब लोन लेना पहले से सस्ता हो जाएगा।

एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने जानकारी दी कि एक साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर अब 9.55 फीसदी से घटकर 9.45 फीसदी हो गई है। आमतौर पर इसी अवधि के आधार पर पर्सनल लोन, कार लोन और अन्य कंज्यूमर लोन दिए जाते हैं। यानी अब ग्राहकों को ईएमआई चुकाने में थोड़ी राहत मिलेगी और जेब पर बोझ भी कम होगा।

7 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

बैंक ने सिर्फ एक साल की अवधि ही नहीं, बल्कि छोटे टेन्योर वाले लोन पर भी ब्याज दरें घटाई हैं। एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि वाले लोन की नई ब्याज दरें 9.30 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच तय की गई हैं। ये सभी नई दरें 7 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी।हाल ही में आरबीआई ने अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा था। इसके बावजूद कई बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने और मार्केट में कंपिटिशन बनाए रखने के लिए एमसीएलआर में कटौती कर रहे हैं।

सरकारी बैंकों ने भी घटाए ब्याज दरें

केवल करूर वैश्य बैंक ही नहीं, बल्कि सरकारी बैंक भी ग्राहकों को सस्ता लोन देने के लिए ब्याज दरें घटा रहे हैं। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने भी एमसीएलआर कम करने की घोषणा की। इन दोनों बैंकों की नई दरें 1 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं। एमसीएलआर में कटौती से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज सस्ते हो गए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया फेस्टिव गिफ्ट

पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा भी पीछे नहीं रहा। बैंक ने ग्राहकों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा देते हुए होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। 28 अगस्त को जारी नोटिस में बैंक ने कहा कि खास प्रोडक्ट्स पर ब्याज दर 0.25 फीसदी से अधिक घटाई गई है।अब नए वाहन खरीदने के लिए मिलने वाले लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.40 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी कर दी गई है। वहीं होम लोन की दर 9.85 फीसदी से घटाकर 9.15 फीसदी कर दी गई है। इस फैसले से लाखों ग्राहकों को फायदा होगा और त्योहारों के सीजन में लोन लेने का खर्च पहले से काफी कम हो जाएगा।

Leave a Comment