योगी सरकार का फैसला इन 1.25 लाख लोगों को Free राशन अब नहीं मिलेगा

UP Free Ration Latest News : लखनऊ में इस महीने हजारों लोगों को उनके हिस्से का राशन नहीं मिल पाएगा। वजह यह है कि करीब 1.25 लाख लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। राशनकार्ड सत्यापन अभियान के तहत हर यूनिट का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनके नाम इस बार कोटेदार की ई-पॉश मशीन पर दिखाई ही नहीं दे रहे। इसका मतलब यह है कि उन्हें इस महीने पांच किलो राशन नहीं मिलेगा।

हालांकि राहत की बात यह है कि जिन परिवारों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अगर जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो अगले महीने से उन्हें फिर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों का नाम राशन कार्ड से पूरी तरह हटाया नहीं गया है बल्कि केवल अस्थायी रूप से छुपा दिया गया है।

समयसीमा बढ़ने के बाद भी लाखों लोग लापरवाह

ई-केवाईसी का काम कई महीनों से चल रहा है। सरकार ने बार-बार समयसीमा भी बढ़ाई, लेकिन फिर भी लाखों यूनिट्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब शासन ने कड़ा कदम उठाते हुए तय कर दिया है कि जब तक ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, तब तक राशन नहीं मिलेगा। जैसे ही कोई लाभार्थी ई-केवाईसी करा लेगा, उसका नाम अपने आप कार्ड पर जुड़ जाएगा और कोटेदार की मशीन पर भी दिखने लगेगा।

डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण और शहरी इलाकों में करीब सवा लाख यूनिट ऐसी हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। इस बार इन्हें राशन नहीं मिलेगा, लेकिन वे कोटेदार के पास जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पांच साल तक के बच्चों का ई-केवाईसी नहीं कराना है।

लखनऊ में राशन कार्ड और लाभार्थियों की संख्या

पात्र गृहस्थी कार्डधारक – 7,15,650
लाभार्थी (यूनिट) – 29,64,113
अंत्योदय कार्डधारक – 49,924
लाभार्थी – 1,50,523
कुल कार्डधारक – 7,65,574
कुल लाभार्थी (यूनिट) – 31,14,636

सरकार का मकसद यह है कि हर असली लाभार्थी तक राशन पहुंचे और फर्जीवाड़ा रोका जा सके। इसलिए अब ई-केवाईसी जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द से जल्द करा लें, ताकि आपके परिवार का नाम भी अगले महीने से फिर से सूची में जुड़ जाए और आपको बिना रुकावट राशन मिलता रहे।

Leave a Comment