रेलवे NTPC CBT 2 एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड घोषित, यहाँ देखे परीक्षा का पूरा शेड्यूल

NTPC CBT 2 Exam Date And Admit Card : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की परीक्षा की संभावित तारीख का ऐलान कर दिया है। जो भी उम्मीदवार CBT 1 में पास हुए हैं, उनके लिए ये बड़ी खबर है। CBT 2 परीक्षा अक्टूबर 2025 के तीसरे हफ्ते में कराई जाएगी।

एडमिट कार्ड कब आएगा?

CBT 2 में बैठने जा रहे अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा सिटी की डिटेल्स परीक्षा से करीब 10 दिन पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट, SMS और ईमेल के जरिए भेजी जाएगी। वहीं, ई-कॉल लेटर यानी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

किस आधार पर किया गया शॉर्टलिस्ट?

CBT 2 के लिए जो कैंडिडेट चुने गए हैं, उनकी लिस्ट CBT 1 में मिले नंबर और पोस्ट प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की गई है। अगर किसी ने OBC NCL, SC, ST, EWS, PwBD या ExSM जैसी आरक्षण श्रेणियों में फॉर्म भरा था, तो उसे आगे की सभी प्रक्रिया में भी उसी श्रेणी में गिना जाएगा।

CBT 2 के बाद क्या होगा?

CBT 2 के रिजल्ट के बाद कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए की जाएगी। इसके अलावा कुछ खास पोस्ट के लिए CBAT (Aptitude Test) या CBTST (Skill Test) भी लिया जा सकता है। इनका प्रदर्शन CBT 2 के स्कोर के साथ जोड़कर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी।

स्कोर और स्टेटस कैसे चेक करें?

उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से RRB की वेबसाइट पर लॉगइन करके अपना स्कोर और क्वालिफाइंग स्टेटस देख सकते हैं। साथ ही, उन्हें उनके द्वारा दिया गया प्रश्नपत्र और उसके सही जवाब भी देखने का ऑप्शन मिलेगा।

इन बातों का रखें खास ख्याल:

CBT 2 के लिए चयन अस्थायी (Provisional) है। अगर किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
रोल नंबर की लिस्ट मेरिट नहीं बल्कि आरोही क्रम (ascending order) में जारी की गई है।
ऐसे उम्मीदवार जो योग्य नहीं हैं, उनके किसी भी प्रकार के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर RRB की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Leave a Comment