Auto Karmchariyon Ki Salary Me Badhotari : ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब कर्मचारियों की सैलरी में हर साल 31,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। यह फैसला कंपनी और कर्मचारियों की यूनियन यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज (UUHE) के बीच हुए समझौते के बाद लिया गया है। यह वेज सेटलमेंट तीन सालों के लिए लागू रहेगा और इसका असर 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2027 तक दिखेगा। कंपनी ने इसे इंडस्ट्री का सबसे बेहतर समझौता बताया है।
तीन सालों में कैसे बढ़ेगी सैलरी
हुंडई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह समझौता कर्मचारियों और मान्यता प्राप्त यूनियन UUHE के बीच हुआ है। इसमें तय हुआ है कि सैलरी में कुल 31,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, जो तीन सालों में चरणबद्ध तरीके से मिलेगी।
पहले साल: 55%
दूसरे साल: 25%
तीसरे साल: 20%
यह बढ़ोतरी खासकर टेक्निशियन और मजदूर वर्ग के कर्मचारियों को दी जाएगी। कंपनी का मानना है कि यह समझौता कर्मचारियों की मेहनत और योगदान का सम्मान है।
स्वास्थ्य सुविधाएं और वेलनेस प्रोग्राम भी शामिल
हुंडई मोटर इंडिया के पीपुल्स स्ट्रैटेजी हेड यंगम्यांग पार्क ने कहा, “हमारे लोग ही हमारी सफलता की असली ताकत हैं। यह समझौता आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित है और इसका मकसद कर्मचारियों के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है।” कंपनी ने यह भी बताया कि कर्मचारियों को अच्छी हेल्थ सुविधाएं और अलग-अलग वेलनेस प्रोग्राम भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनका काम और जीवन संतुलित रह सके।
किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
कंपनी ने बताया कि 31 अगस्त 2025 तक काम कर रहे लगभग 90% कर्मचारी इस फैसले का लाभ उठा पाएंगे। इसका मतलब है कि करीब 1,981 कर्मचारी इस वेतन वृद्धि का सीधा फायदा पाएंगे। यह योजना खासतौर पर टेक्निशियन और कामगारों के लिए है।ध्यान देने वाली बात यह है कि यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज (UUHE) हमेशा कर्मचारियों के हित और कल्याण के लिए काम करती रही है और मैनेजमेंट के साथ अच्छे संबंध बनाए रखती है। यही वजह है कि यह समझौता आसानी से लागू हो सका।

मैं, Ashvani Vyas, ने अपने करियर की शुरुआत HDFC Bank से की और वहाँ लगभग 5 साल तक बैंकिंग सेक्टर में कार्य किया। इस दौरान मुझे Personal Loan, Home Loan, EMI Calculation और Loan Approval Process जैसी प्रक्रियाओं में गहरा अनुभव प्राप्त हुआ।
बैंकिंग में काम करते समय मैंने देखा कि बहुत से लोग सही जानकारी के अभाव में Loan और Personal Finance के मामलों में कठिनाई झेलते हैं। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए मैंने Blogging की शुरुआत की।
आज मैं एक Financial Blogger और Content Creator के रूप में कार्यरत हूँ और अपनी वेबसाइट के माध्यम से Loans, EMI, Banking Updates और Personal Finance से जुड़ी प्रामाणिक और भरोसेमंद जानकारी साझा करता हूँ। मेरा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति आसानी से और सही जानकारी के आधार पर अपने वित्तीय निर्णय ले सके।
👉 Connect with Ashvani Vyas