HDFC Personal Loan: ₹5 लाख का लोन 5 साल के लिए ले तो कितनी बनेगी मासिक किश्त कितना देना होगा ब्याज

HDFC ₹5 Lakh Ka Personal Loan : जीवन में कभी न कभी ऐसी स्थिति आ ही जाती है जब पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाती है। चाहे मेडिकल इमरजेंसी हो, नौकरी खो गई हो या फिर घर में किसी वजह से आर्थिक संकट खड़ा हो गया हो। ऐसे वक्त में पर्सनल लोन काम आता है। लेकिन ध्यान रहे कि पर्सनल लोन सबसे महंगे लोन में गिना जाता है क्योंकि इसकी ब्याज दर अधिक होती है। इसलिए कोशिश यही होनी चाहिए कि पर्सनल लोन तभी लिया जाए जब और कोई विकल्प न बचा हो। लोन लेने से पहले हमेशा अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की तुलना जरूर करनी चाहिए।

HDFC Bank पर्सनल लोन

एचडीएफसी बैंक देश का बड़ा प्राइवेट बैंक है और इसे कम ब्याज दर वाले पर्सनल लोन देने के लिए जाना जाता है। फिलहाल बैंक 10.90% से लेकर 24% तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही बैंक लोन पर 6,500 रुपये + टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है, तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। यानी जितना अच्छा स्कोर उतना फायदेमंद लोन ऑफर।

5 लाख के लोन पर EMI का हिसाब

मान लीजिए कि आप एचडीएफसी बैंक से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल की अवधि और 10.90% ब्याज दर पर लेते हैं। तो आपको हर महीने 10,846 रुपये EMI चुकानी होगी। इस दौरान आपको कुल 1,50,778 रुपये ब्याज के रूप में देने पड़ेंगे। वहीं अगर यही लोन आप 3 साल के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI बढ़कर 16,346 रुपये प्रति माह हो जाएगी और कुल ब्याज 88,445 रुपये चुकाना होगा।

ब्याज दर और EMI का रिश्ता

जितनी ज्यादा ब्याज दर होगी, उतनी ही बड़ी आपकी EMI बनेगी। इसके अलावा लोन अवधि का भी इसमें बड़ा रोल है। अगर आप लंबी अवधि का लोन लेते हैं, तो EMI कम होगी लेकिन ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा। वहीं कम अवधि वाले लोन में EMI ज्यादा होगी लेकिन कुल ब्याज कम देना पड़ेगा। इसलिए लोन लेने से पहले अपनी क्षमता और जरूरत के हिसाब से सही अवधि और बैंक का चुनाव करना जरूरी है।

Leave a Comment